Read All News

नई दिल्ली, संसद भवन — आज होटल एसोसिएशन उदयपुर के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री माननीय गजेंद्र सिंह जी शेखावत से उदयपुर सांसद माननीय मन्नालाल जी रावत के सान्निध्य में शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने पर्यटन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधियों ने उदयपुर सहित राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र की समस्याओं, आवश्यकताओं और संभावनाओं को विस्तार से मंत्री महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया।

प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा जारी की जाने वाली पर्यावरणीय एन.ओ.सी. को 70 कमरों तक की होटलों के लिए एक बार की मंजूरी (One-time NOC) के रूप में प्रदान किया जाए तथा इन होटलों को ग्रीन कैटेगरी में लाया जाए, जिससे पर्यटन व्यवसायियों को अनावश्यक तकनीकी अड़चनों से राहत मिल सके।

इस दौरान यह भी सुझाव दिया गया कि उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु एडवेंचर पर्यटन (Adventure Tourism) एवं अन्य गतिविधियों को विकसित किया जाए। मंत्री महोदय ने इस सुझाव की सराहना करते हुए इसे आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने उदयपुर सांसद माननीय मन्नालाल जी रावत एवं भीलवाड़ा सांसद माननीय दामोदर जी अग्रवाल से भी आत्मीय भेंट कर राजस्थान में पर्यटन विकास को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया।